Sunday, November 16, 2025

सरकार का बड़ा फैसला शासकीय सेवकों पर आश्रितों की डबल हुई पेंशन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। वित्त विभाग ने शासकीय सेवकों पर आश्रितों की अधिकतम आय सीमा में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब शासकीय सेवकों के आश्रितों के लिए आय की अधिकतम सीमा 3 हजार 50 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 7 हजार 750 रुपये प्रतिमाह करने को स्वीकृति प्रदान की गई है.

उल्लेखनीय है कि साल 2014 के बाद से शासकीय सेवकों के आश्रितों के लिए आय की अधिकतम सीमा में कोई वृद्धि नहीं की गई थी, जबकि राज्य में श्रमिकों की आय में लगातार वृद्धि हो रही है. अर्द्ध कुशल श्रमिकों के लिए  मजदूरी की दर अब 10,900 रुपये प्रति माह तक पहुंच गई है. ऐसे में शासकीय सेवकों के आश्रित सदस्य 3 हजार 50 रुपये प्रतिमाह से अधिक आय प्राप्त कर रहे थे, उन्हें परिवार पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था. अब, आय सीमा बढ़ाने के साथ जिन आश्रितों की आय 3,050 रुपये से अधिक थी, वे सभी परिवार पेंशन का लाभ प्राप्त करने के पात्र हो सकेंगे.

इस कदम से शासकीय सेवकों के आश्रितों की स्थिति सुधरेगी और आर्थिक-सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी. इससे उन परिवारों को राहत मिलेगी, जो शासकीय सेवक के निधन के बाद परिवार पेंशन पर निर्भर रहते हैं. आय सीमा में इस वृद्धि से उन्हें भी अब परिवार पेंशन का लाभ मिलेगा.

Latest News

बाल्को वेदांता के मनमानी और जनविरोधी कार्यों को लेकर, पार्षदों ने कलेक्टर से की शिकायत…. 

कोरबा :- नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष कृपा राम साहू के अगवाई में पार्षदों ने बाल्को वेदांता के...

More Articles Like This