Saturday, April 5, 2025

सरकारी शिक्षक ने खोला निजी स्कूल, 1.90 करोड़ के लोन पर DEO के हाथ बंधे!

Must Read

शासकीय शिक्षक बिरेंद्र पांडे ने अपनी स्कूलों के संचालन के लिए 1 करोड़ 90 लाख रूपए का लोन भी लिया. लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर और बीईओ अभनपुर को बिरेंद्र पांडे के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिले. इस मामले में जब शिकायत हुई तो उन्हें क्लीन चीट दे दी गई.

अब सवाल ये है कि जिला शिक्षा अधिकारी और विभाग को शिक्षक बिरेंद्र पांडे के निजी स्कूल संचालन से जुड़े क्या-क्या सबूत चाहिए जिसको देखने के बाद वे कार्रवाई कर सके.

इस पूरे मामले में बिरेंद्र पांडे से लल्लूराम डॉट कॉम ने उनका पक्ष लेने उन्हें फोन किया. उन्होंने ये बात स्वीकारी की वे नवरंग पब्लिक स्कूल जो समिति चला रही है उसमें वे सदस्य है और उक्त समिति और 4 स्कूलों को उनकी पत्नी और पत्नी का भाई संचालित करते है. वहीं .बीईओ विजय खंडेलवाल से इस पूरे मामले में पक्ष लेने उन्हें फोन किया गया.

Latest News

अंतर्राज्जीय डीजल चोर गिरोह के 3 आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने केतका जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा, ट्रक के हेल्फर पर प्राणघातक हमला कर...

सूरजपुर। दिनांक 03.04.2025 को ग्राम धंधापुर थाना राजपुर निवासी अभिषेक पोर्ते ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि...

More Articles Like This