मनचलों पर सरकार सख्त, अपराधियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाई – मुख्यमंत्री

Must Read

मनचलों पर सरकार सख्त, अपराधियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाई – मुख्यमंत्री

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि राज्य में बहन बेटियों से बदसलूकी करने वाले मनचलों और गैंग बनाकर अपराध करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । गहलोत ने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है । उन्होंने कहा कि सरकार भीलवाड़ा और जोधपुर में दुष्कर्म जैसी घटनाओं को बहुत गंभीरता से ले रही है और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा ।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार रात एक उच्चस्तरीय बैठक में कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी । गहलोत ने कहा कि सरकार जोधपुर और भीलवाड़ा जैसी घटनाओं को बहुत गंभीरता से ले रही है और भीलवाड़ा की घटना में चालान जल्दी पेश कर और अदालत से जल्दी सुनवाई का आग्रह किया जाएगा । भीलवाड़ा में एक नाबालिग से कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने के बाद उसे भट्टी में जला दिया गया था । पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 4 को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है ।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This