Wednesday, July 16, 2025

मानसून सत्र में विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने सरकार तैयार : अरुण साव

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर : छत्तीसगढ़ का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि, विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने सरकार तैयार है। हमने डेढ़ साल में सभी दिशाओं और हर वर्ग के लिए काम किया है। केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता में सात शहरों को अवार्ड के लिए शामिल किए जाने पर उन्होंने कहा कि हम स्वच्छता को लेकर लगातार काम कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम साव ने आगे कहा कि, मैं इन निकायों के सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई देता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में दीपक बैज के 2 साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि, उनके नेतृत्व में कांग्रेस विधानसभा, लोकसभा, उपचुनाव, पंचायत और नगरी चुनाव हारे हैं।

कांग्रेस की आज क्या स्थिति है सबके सामने है। छत्तीसगढ़ में क्वांटिफिएबल डाटा आयोग की रिपोर्ट अनुसार ओबीसी की जनसंख्या सवा करोड़ लगभग होने पर उन्होंने कहा इस डाटा पर अभी विचार होगा। विश्लेषण होगा फिर निर्णय होगा।

Latest News

सांसद प्रतिनिधि का दफ्तर में हंगामा: महिला कर्मचारी से अभद्रता, धमकी-गालीबाजी का वीडियो वायरल

बांकी-मोंगरा। नगर पालिका परिषद कार्यालय बांकी-मोंगरा में मंगलवार को कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के...

More Articles Like This