सरकार को चौथी बार सर्वाधिक कमाई, जीएसटी संग्रह 12.5% बढ़कर 1.68 लाख करोड़ हुआ

Must Read

Government earns highest for the fourth time, GST collection increased by 12.5% to Rs 1.68 lakh crore

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह फरवरी में सालाना आधार पर 12.5 फीसदी बढ़कर 1,68,337 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह जीएसटी से सरकार को चौथी बार सबसे अधिक कमाई है। फरवरी, 2023 में संग्रह 1,49,577 करोड़ था।

वित्त मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कर संग्रह में मजबूती की वजह घरेलू लेनदेन से शुल्क में 13.9 फीसदी की बढ़ोतरी है। वस्तुओं के आयात पर जीएसटी में 8.5 फीसदी की वृद्धि की बड़ी भूमिका रही है। जनवरी में जीएसटी संग्रह 1, 74, 106 करोड़ रुपये रहा था।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This