सरकारी स्वास्थ्य केंद्र छोड़ निजी स्वास्थ्य केन्द्र में पैसे वसूल रहे सरकारी डॉक्टर

Must Read

सरकारी स्वास्थ्य केंद्र छोड़ निजी स्वास्थ्य केन्द्र में पैसे वसूल रहे सरकारी डॉक्टर

सक्ती/ डभरा- नवीन ज़िला सक्ति अंर्तगत ब्लाक डभरा में इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर खुद की झोला भरने में लगे है। ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा के डॉक्टर मनोज डनसेना की है जहा ग्रामीणों का आरोप है की वे अपने पद का दुरूपयोग करते हुए डभरा क्षेत्र की जनता को लूटने का काम कर रही है।वही डॉक्टर मनोज डनसेना हमेशा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को छोड़कर अपने निजी अस्पताल में जनता से पैसा लूटने का काम बखूबी कर रहे है। आपको बता दे की मनोज डनसेना की निजी हॉस्पिटल बिना किसी उपकरण के धड़ल्ले से चल रही है।वही इस अस्पताल में किसी भी प्रकार के नर्सिंग होम एक्ट की पालन नही हो रही है।डॉक्टर साहब ने बाकायदा खुद की निजी कर्मचारी भी रखी है। जिनको किसी भी प्रकार की न अनुभव है और न ही डिग्री। कुलमिलाकर कहा जाए तो डॉक्टर साहब सीधा मरीजो के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है। जब से मनोज डनसेना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद डभरा में पद ग्रहण किया है तब से डॉक्टर साहब अपने निजी अस्पताल में समय देना उचित समझते है।छत्तीसगढ़ सहित केंद सरकार स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की योजनाएं चला रही है जिसे इस प्रकार के डॉक्टर पानी फेरने में कोई कशर नहीं छोड़ रहे।वही मंहगी महंगी दवाई लिख कर मरीजों से मोटे पैसे बनाने में मनोज डनसेना किसी भी प्रकार की कमी नही करते।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This