Getting your Trinity Audio player ready...
|
सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस को 2,298 करोड़ रुपये का बड़ा GST डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी ने गुरुवार देर रात शेयर बाजार को बताया कि यह कारण-बताओ नोटिस मुंबई-दक्षिण और महाराष्ट्र के एडिशनल कमिश्नर कार्यालय से जारी हुआ है और यह अप्रैल 2018 से मार्च 2023 तक के पांच वित्त वर्षों के बकाया GST से जुड़ा है।
कंपनी ने कहा कि वह टैक्स सलाहकारों की मदद से तय समय सीमा के भीतर विस्तृत जवाब दाखिल करेगी और उसे यकीन है कि कानूनी आधार पर उसका पक्ष मजबूत है। न्यू इंडिया एश्योरेंस मोटर, हेल्थ, ट्रैवल, क्रेडिट और पर्सनल एक्सिडेंट जैसे कई बीमा उत्पाद बेचती है।
शेयर बाज़ार में गुरुवार को इसके स्टॉक में 2.34 % गिरावट आई और यह ₹185.80 पर बंद हुआ; दिन के दौरान भाव ₹185 से ₹192.15 के बीच रहे। मौजूदा भाव इसके 52-वीक हाई ₹309.90 से काफी नीचे हैं, जबकि 52-वीक लो ₹135.05 है। बीएसई डेटा के अनुसार कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹30,620 करोड़ है।