गोरखपुर. ADG गोरखपुर अशोक जैन एक्शन में नजर आ रहे हैं. पशु तस्करी के मामले लापरवाही के चलते एडीजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुशीनगर में एक साथ 36 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है. जिसमें 2 थाना प्रभारी, 3 चौकी प्रभारी भी इस कार्रवाई की जद में आए हैं. एडीजी ने 2 निरीक्षक, 6 उपनिरीक्षक, 8 हेड कांस्टेबल और 20 कॉन्स्टेबल समेत कुल 36 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. कुशीनगर में हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे के अंदर हड़कंप मचा गया है. एडीजी ने कहा कि प्रदेश में पशु तस्करों के नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त होगा. रेंज स्तर से मार्गों का अवलोकन हो रहा है l
जूनियर रेड क्रॉस सोसायटी की कार्यशाला सम्पन्न, 177 स्कूलों के प्रभारी हुए शामिल
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर और आसपास के इलाकों में लंबे समय से पशु तस्करी का नेटवर्क सक्रिय है. ट्रकों और छोटे वाहनों से तस्करी की गतिविधियां लगातार सामने आ रही थीं. शिकायतें थीं कि कुछ पुलिसकर्मी इस धंधे में लापरवाही बरतते हैं और कई बार साठगांठ भी हो जाती है. जिसके बाद एडीजी ने खुद इस मामले पर संज्ञान लिया और जांच कराते ये कार्रवाई की.
