सेवा शुल्क न देने वाले 10 भारतीय एप को प्ले स्टोर से हटाएगी गूगल

Must Read

Google will remove 10 Indian apps from Play Store that do not pay service charges

नई दिल्ली। गूगल ने एप बिलिंग नीति के मुताबिक भुगतान न करने पर 10 भारतीय एप को अपने प्ले स्टोर से हटाने का एलान किया है। शुक्रवार को गूगल ने एक ब्लॉग में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी एप लंबे समय से प्ले स्टोर की सेवाएं ले रहे हैं, पर भुगतान नहीं कर रहे हैं।

गूगल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश मुताबिक बिलिंग नीति का पालन न करने पर फिलहाल 10 एप को नोटिस भेजे गए हैं। हालांकि, इन एप का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट में गूगल की भुगतान नीति के खिलाफ याचिका दायर करने वाले 30 भारतीय एप के समूह ने अनुरोध किया है कि इस मामले में 19 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This