अग्निदुर्घटना में दो करोड़ से ज्यादा के सामान जलकर खाक, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग

Must Read

Goods worth more than two crore burnt to ashes in a fire accident, fire broke out in furniture and electronic shop

कुनकुरी। बीती रात जशपुर जिले के कुनकुरी शहर में एक बड़ी दुकान में आग लग गई। इस अग्निदुर्घटना में दो करोड़ से ज्यादा के सामान जलकर खाक हो चुके हैं। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि किसी दमकल की गाड़ियों से आग बुझाया जा रहा है। घर के सभी सदस्य आग लगने के शुरुआती समय में ही घर से बाहर निकल गए थे। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

घटना शनिवार की रात 9 बजकर 55 मिनट की बताई जा रही है। जब नेशनल हाइवे 43 से सटे मुरारीलाल अग्रवाल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। मुरारीलाल अग्रवाल के दो बेटे हैं और दोनों बेटे फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान चलाते हैं। इसी दुकान के अंदर मुरारीलाल अग्रवाल व दोनों बेटों के परिवार रहता है।पिछले हिस्से में गोदाम बना रखा है। जब आग लगी तो सभी लोग बाहर आ गए। नगरवासी भी इकट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे।अग्नि दुर्घटना स्थल से 200 मीटर दूर थाने में नई दमकल गाड़ी भी सूचना मिलते पहुंच गई लेकिन उसे चालू नहीं का पाए और आग की लपटें तेजी से पूरे दुकान, गोदाम और मकान को अपनी जद में लेने लगी। 11 बजे जशपुर से दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने दमकलकर्मी जुट गए। घटना इतनी बड़ी है कि नेशनल हाइवे में दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई। जिसे देखते हुए भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर रात भर डटी रही।

Latest News

हॉस्पिटल में मासूम बेटी को छोड़कर भागी महिला, चाइल्ड लाइन को सौंपा गया

सिम्स में यह घटना बीते शनिवार की है। सुबह नौ बजे कुर्सी में एक तीन साल की बच्ची बैठी...

More Articles Like This