Friday, August 1, 2025

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी: 200 दिन तक मिलेगी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, 46 करोड़ ग्राहकों को बड़ा फायदा

रिलायंस जियो का धमाकेदार प्लान: 6 महीने से ज्यादा तक रिचार्ज की कोई टेंशन नहीं, मिल रहे कई शानदार ऑफर्स

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

आज के दौर में मोबाइल हर किसी की बुनियादी जरूरत बन चुका है। अब तो रोजमर्रा के कई काम मोबाइल पर ही निर्भर हो गए हैं। लेकिन जब से रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ी हैं, तब से हर महीने मोबाइल रिचार्ज कराना भी एक खर्चीला काम हो गया है। इसी बीच देश की टॉप टेलिकॉम कंपनी जियो ने करोड़ों ग्राहकों को राहत देते हुए महंगे रिचार्ज से छुटकारा दिला दिया है। जियो ने अपने पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान जोड़े हैं, जो कम कीमत में लंबी वैलिडिटी के साथ आते हैं।

दरअसल, रिलायंस Jio के पास टेलिकॉम सेक्टर का सबसे बड़ा रिचार्ज पोर्टफोलियो है। कंपनी के पास सस्ते से लेकर प्रीमियम तक, शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक के तमाम प्लान्स मौजूद हैं। अगर आप भी जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई भी प्लान चुन सकते हैं।

जो यूजर्स हर महीने महंगा रिचार्ज कराते-कराते थक गए हैं, उनके लिए Jio ने कई किफायती लॉन्ग टर्म प्लान्स पेश किए हैं। अगर आप एकमुश्त बड़ी रकम खर्च नहीं करना चाहते लेकिन फिर भी लंबे समय के लिए रिचार्ज चाहते हैं, तो आपके लिए Jio का 200 दिन तक चलने वाला शानदार प्लान मौजूद है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Jio के सस्ते प्लान से मिली बड़ी राहत
रिलायंस Jio के पोर्टफोलियो में फिलहाल 2025 रुपये का एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान मौजूद है, जो 46 करोड़ ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। इस प्लान को एक बार एक्टिवेट कर आप करीब 200 दिनों तक रिचार्ज की चिंता से फ्री हो सकते हैं। कंपनी ने इसे बेस्ट 5G प्लान की लिस्ट में शामिल किया है।

मिलेगा भरपूर डेटा और फ्री कॉलिंग
इस प्लान के तहत जियो ग्राहकों को सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। चाहे लोकल कॉल हो या एसटीडी, आप बिना किसी चिंता के लंबी बातें कर सकते हैं। इसके अलावा हर दिन 100 फ्री SMS भी मिलते हैं। डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें कुल 500GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, जिसे आप प्रतिदिन 2.5GB तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

जबरदस्त एडिशनल बेनिफिट्स भी मौजूद
जियो इस प्लान के साथ कई एडिशनल फायदे भी दे रहा है। इसमें ग्राहकों को 90 दिनों तक जियो सिनेमा (हॉटस्टार) का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। साथ ही 50GB एआई क्लाउड स्टोरेज का फ्री एक्सेस और जियो टीवी ऐप का भी फ्री एक्सेस मिलता है, जहां आप तमाम लाइव टीवी चैनल्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

Latest News

Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च: 4 साल तक मिलेगा लैग-फ्री एक्सपीरियंस, कीमत मात्र ₹6,799

Infinix ने शुक्रवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का...

More Articles Like This