Getting your Trinity Audio player ready...
|
सारंगढ़/बरमकेला, 29 जुलाई 2025। निःसंतान दंपतियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। रायगढ़ स्थित अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं आईवीएफ सेंटर द्वारा दिनांक 3 अगस्त 2025, रविवार को अघरिया भवन, बरमकेला में एक दिवसीय निःशुल्क जांच एवं परामर्श ओपीडी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस विशेष शिविर में इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ. रश्मि गोयल अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। डॉ. रश्मि ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में तनाव और प्रदूषण जैसे कारणों से बांझपन की समस्या आम होती जा रही है। ऐसे में समय पर जांच और इलाज अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य समाज में निःसंतानता को लेकर जागरूकता फैलाना है, जिससे दंपती समय रहते इलाज की ओर कदम बढ़ा सकें। इसके साथ ही समाज की उस सोच में भी बदलाव लाना है जो आज भी निःसंतानता के लिए केवल महिलाओं को दोषी मानता है। जबकि सर्वे के अनुसार 50 प्रतिशत से अधिक मामलों में पुरुषों में समस्या पाई जाती है।
डॉ. रश्मि ने बताया कि अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़ में इनफर्टिलिटी के एडवांस तकनीकों की उपलब्धता है और संस्था ने इस क्षेत्र में प्रदेश में सबसे अधिक सफलता दर हासिल की है।
शिविर में निःशुल्क वीर्य जांच, निःशुल्क परामर्श के साथ-साथ अन्य जांचों पर भी विशेष रियायतें दी जाएंगी।
अस्पताल प्रबंधन ने इच्छुक दंपतियों से अपील की है कि वे अग्रिम पंजीयन करवा लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। पंजीयन के लिए संपर्क करें: