हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर, बिलासपुर से कोलकाता और दिल्ली के लिए शुरू होगी हवाई सेवा

Must Read

Good news for air passengers, air service will start from Bilaspur to Kolkata and Delhi.

बिलासपुर। हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बिलासपुर से कोलकाता और दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने वाली है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अलायन्स एयर ने दोनों फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है। 12 मार्च को दोनों फ्लाइट के औपचारिक उद्घाटन की तैयारी है।

समर शेड्यूल में शामिल होने के बाद फ्लाइट का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा। नई फ्लाइट के शुरू होने से बिलासपुर के लोग उत्साहित हैं। हवाई सुविधा को लेकर संघर्ष कर रहे जनसंघर्ष समिति ने भी नई फ्लाईट के निर्णय का स्वागत किया है।

हालांकि इसके साथ लोगों को ये भी कहना है कि, लंबे संघर्ष के बाद दोनों नई फ्लाइट की सौगात मिलने जा रही है। ऐसे में बिलासपुर भोपाल और बिलासपुर इंदौर फ्लाइट की तरह नए दोनों फ्लाइट का हस्र नहीं होना चाहिए। ये सुनिश्चित करना चाहिए कि, कोलकाता और दिल्ली के लिए शुरू हो रही दोनों फ्लाइट का परिचालन रेगुलर हो।

Latest News

पुलिस की आंख में मिर्ची पावडर डालकर भागा था,परपा पुलिस ने भेजा जेल.

*दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी से वापस लाते समय पुलिस की आँखों में मिर्ची पाउडर झोंककर फरार होने वाले बाईक चोर...

More Articles Like This