बैंक में इन पदों पर हो रही है भर्ती
छत्तीसगढ़ NBCFDM में 7510 पदों पर हो रही भर्ती
नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फायनेंस एंड डेवलपमेंट मिशन (NBCFDM) छत्तीसगढ़ ने सात हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी अभ्यर्थी 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, 1 से 3 साल तक का अनुभव, कंप्यूटर नॉलेज रखते हैं वे तुरंत ही nbcfdmvacancy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम 18 और अधिकतम 43 साल निर्धारित है। आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी, एमओबीसी को 399 रुपये, एससी/ एसटी को 299 रुपये और बीपीएल को 299 रुपये शुल्क जमा करना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 निर्धारित है।
UPSC CAPF: यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए 25 मार्च तक आवेदन का मौका
UPSC ने सेंट्रल आर्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) एग्जामिनेशन 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण है वे वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवार की न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल से ज्यादा न हो। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर होगी। आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी।
ओडिशा NBCFDM में 6215 पदों पर हो रही भर्ती
नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फायनेंस एंड डेवलपमेंट मिशन (NBCFDM) ओडिशा की ओर से 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी पदानुसार 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, बीई, बीटेक, एमसीए, एमएससी (आईटी), बीएससी (आईटी) या पीजीडीसीए उत्तीर्ण होने के साथ कंप्यूटर नॉलेज रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट nbcfdmvacancy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 निर्धारित है।
रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर नौकरी पाने का मौका
ऐसे अभ्यर्थी जो 10th-ITI पास हैं और रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं वे साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 835 पदों के 25 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान में पटवारी, ड्राइवर समेत अन्य पदों पर आवेदन का मौका
राजस्थान में इस समय बम्पर पदों पर भर्ती हो रही है। ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा पटवारी पदों के लिए 23 मार्च तक एवं ड्राइवर पदों के लिए 28 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मेडिकल क्षेत्र में 13 हजार पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन 19 मार्च से स्टार्ट किये जाएंगे।
बिहार में भी हो रही बंपर भर्ती
बिहार राज्य में इस समय मेडिकल क्षेत्र के कुल 6134 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 1 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बिहार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के बंपर पदों सरकारी नौकरी पाने का भी मौका है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए भी 1 अप्रैल तक फॉर्म भरने का मौका है।