Gold Silver Price Today : फिर गिरे सोने के भाव, चांदी भी हुआ सस्ता, जानें नई कीमते

Must Read

Gold Silver Price Today: Gold prices fell again, silver also became cheaper, know new prices

Gold Silver Price Today 19 January 2023: यूपी सर्राफा बाजार में 19 जनवरी, 2023 को कीमती आभूषण सोना चांदी लेटेस्ट रेट्स जारी कर दिये गए हैं। प्रदेश में गुरुवार को सोना और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। दाम गिरने के बाद सोना 57 हजार के नीचे आ गया है, जबकि चांदी गिरकर 72 हजार रुपये की करीब पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को बाजार में सोना के भाव स्थिर रहे,जबकि चांदी गिरावट आई थी। ऐसे में अगर आप आज सोना व चांदी में निवेश व खरीदने का मन बना रहे हैं तो दिन काफी अच्छा है।

प्रदेश सर्राफा बाजार के मुताबिक, गुरुवार को लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव 210 रुपये सस्ता होकर 56,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट सोने के भाव 200 रुपये गिरकर 52,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले बुधवार को 24 कैरेट सोने के भाव 57100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था,जबकि 22 कैरेट सोने 52,350 रुपये प्रति दाम पर दर्ज हुआ था। बुधवार को 24 और 22 कैरेट सोने के बाव में बढ़ोतरी दर्ज हुई थी।

यूपी में 999 शुद्धता चांदी के भाव में 300 रुपये गिरावट दर्ज हुई है। भाव गिरने के बाद चांदी का भाव 72,200 रुपये प्रतिकिलो पर आ गया है। इससे पहले बीते दिन चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज देखने को मिली थी। बुधवार को 725000 रुपये प्रतिकिलो पर दर्ज हुआ था। अगर बीते 10 दिनों में चांदी के कारोबार की नजर डालें तो अधिकांश समय चांदी के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। आपको बता दें कि आज यूपी के अधिकांश जिलों में चांदी का भाव इसके आसपास चल रहा है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This