Getting your Trinity Audio player ready...
|
Gold Rate Today: सोना-चांदी दोनों की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए ताजा रेट
गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू और वैश्विक बाजारों में दोनों धातुएं लाल निशान पर ट्रेड कर रही हैं। एमसीएक्स (MCX) एक्सचेंज पर 5 जून 2025 डिलीवरी वाला सोना शुरुआती कारोबार में 0.69 फीसदी यानी 636 रुपये लुढ़ककर 91,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट
सोने की तरह ही चांदी की कीमतें भी तेजी से नीचे आई हैं। एमसीएक्स पर 4 जुलाई 2025 डिलीवरी वाली चांदी गुरुवार सुबह 1.06 फीसदी या 1009 रुपये टूटकर 94,457 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती नजर आई।
वैश्विक बाजार में सोने की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम कमजोर हुए हैं। कॉमेक्स (COMEX) पर गोल्ड फ्यूचर्स 0.94 फीसदी या 30.10 डॉलर की गिरावट के साथ 3,158.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, स्पॉट गोल्ड 0.76 फीसदी या 23.70 डॉलर गिरकर 3,153.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
वैश्विक बाजार में चांदी की कीमतें
कॉमेक्स पर चांदी का भाव गुरुवार सुबह 1.31 फीसदी या 0.42 डॉलर टूटकर 32.02 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया। वहीं, सिल्वर स्पॉट प्राइस 1.03 फीसदी या 0.33 डॉलर गिरकर 31.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।