Gold Price Update: सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर, जानें 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

Must Read

Gold Price Update: Important news for gold and silver buyers, know the latest price of 14 to 24 carat gold

Gold Price Update: सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। पिछले कई दिनों से सोना और चांदी के दाम में लगातार गिरावट के बीच एक कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शुक्रवार को सोना और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई। सोमवार को सोना 426 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 1260 रुपये प्रति किलो की दर से तेजी दर्ज की गई। इसके बाद सोना चढ़कर 56700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65800 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है।

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price Update) 426 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56601 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 253 रुपये प्रति 10 ग्राम की सस्ता के साथ 56175 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं सोमवार को भी चांदी (Gold Price Update) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। सोमवार को चांदी 1260 रुपये की तेजी के साथ 65760 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 889 रुपये की नरमी के साथ 64500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 426 रुपया महंगा होकर 56601 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 424 रुपया महंगा होकर 56374 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 391 रुपया महंगा होकर 51847 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 320 रुपया महंगा होकर 42451 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 250 रुपया महंगा होकर 33112 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This