Thursday, September 4, 2025

Gold Price Today: सोने की कीमतों में एक बार फिर उछाल, चांदी भी हुई महंगी – जानें आज के ताजा रेट

आज सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी बढ़त दर्ज, घरेलू बाजार में चांदी की मजबूत शुरुआत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर तेजी, जानिए लेटेस्ट भाव

बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सोना तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया। एमसीएक्स (MCX) पर सुबह 5 जून 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.54% यानी 509 रुपये बढ़कर 95,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 अगस्त 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.63% यानी 601 रुपये की बढ़त के साथ 96,379 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

चांदी में भी तेजी का रुख

सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी मजबूती देखने को मिली। एमसीएक्स पर 4 जुलाई 2025 डिलीवरी वाली चांदी 0.43% या 418 रुपये की तेजी के साथ 97,706 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाल

वैश्विक बाजार में भी सोने के भाव में मजबूती देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोना 0.66% या 21.80 डॉलर की तेजी के साथ 3,335.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, सोने का हाजिर भाव 0.35% या 11.36 डॉलर की बढ़त के साथ 3,301.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था।

चांदी का अंतरराष्ट्रीय भाव

कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव बुधवार सुबह 0.39% या 0.13 डॉलर की तेजी के साथ 33.31 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हालांकि, हाजिर बाजार में चांदी का भाव 0.02% यानी 0.01 डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 33.07 डॉलर प्रति औंस पर देखा गया।

Latest News

एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव, व्यापारियों को मिली राहत

नई दिल्ली। 1 सितंबर 2025 से तेल विपणन कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव किया है। कंपनियों...

More Articles Like This