कबाड़ी की कार में मिले 93 लाख के गोल्ड-डायमंड के जेवर

Must Read

Gold-diamond jewelery worth Rs 93 lakh found in junk car

बिलासपुर। विधानसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर आ चुकी है और अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाकर संदिग्धों की जांच कर रही है। इस दौरान सिविल लाइन पुलिस ने एक कार से 93 लाख के डायमंड – गोल्ड जेवर जब्त किए है। वहीं, कोतवाली पुलिस ने खपरगंज में एक कबाड़ी के पास से साढ़े 5 लाख जब्त किए। पुलिस इस पैसे और जेवर के संबंध में जानकारी ले रही और पूछताछ कर रही है।

एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर शहर के सभी थाना क्षेत्र में जांच अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर 14 जांच पाइंट बनाए गए। जांच के दौरान सिविल लाइन पुलिस ने देवकीनंदन चौक में एक संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन की तलाशी में सोने हीरे के जेवर मिले। जेवर के संबंध में पूछताछ के दौरान कार का चालक गोलमोल जवाब दे रहा था। उसके पास जेवर के दस्तावेज भी नहीं थे। पुलिस ने जेवर जब्त कर लिया है। इसकी कीमत करीब 93 लाख के आसपास बताई जा रही है।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This