ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी शिवा साहू के पास से करीब 1 करोड़ 52 लाख कैश के साथ सोने-चांदी के जेवरात बरामद

Must Read

ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी शिवा साहू के पास से करीब 1 करोड़ 52 लाख कैश के साथ सोने-चांदी के जेवरात बरामद

सारंगढ़ बिलाईगढ़- छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी शिवा साहू के पास से करीब 1 करोड़ 52 लाख कैश के साथ सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। इसके अलावा रुपए गिनने के मशीन, लैपटॉप, रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेज जप्त किया गया है। इस मामले को लेकर जिले के पुलिस अधिकारी जल्द बड़ा खुलासा कर सकते हैं।

बता दें, ठगी मामले में शिवा साहू के बाकी साथी सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू और भागवत साहू भी गिरफ्तार कर लिए गए थे। शिवा साहू पर लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगा था।

कुछ महीने पहले सारंगढ़ पुलिस ने शिवा पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इस दौरान पुलिस पूछताछ के लिए शिवा को थाना भी लेकर आई थी। जैसे ही शिवा थाने पहुंचा उसके समर्थन में रायकोना गांव के सैकड़ों की संख्या में महिला, बुजुर्ग और युवाओं ने थाने का घेराव कर दिया। काफी प्रदर्शन के बाद पुलिस ने शिवा को छोड़ दिया था। उसके बाद से शिवा अचानक लापता हो गया और तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। अंततः शिवा पकड़ा गया

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This