Goat Farming Training Program : वेटनरी पॉलिटेक्निक में दस दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Must Read

Goat Farming Training Program : Ten day goat rearing training program organized at Veterinary Polytechnic

Goat Farming Training Program : सूरजपुर। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित वेटनरी पॉलीटेक्निक, सूरजपुर में नेशनल एससी-एसटी हब, नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन मिनीस्ट्री आॅफ माइक्रो स्माल एण्ड मीडियम इंटरप्रासेस गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (बकरी पालन विषय पर) 17 जनवरी 2023 से 26 जनवरी 2023 तक कुल 10 दिवस तक 30 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। 26 जनवरी 2023 को सफलतापूर्वक समापन एवं प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Read More : गौतम अडानी की शेयरों में आयी भारी गिरावट, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में खिसककर पहुंचे इस स्थान पर

Goat Farming Training Program : इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत, पारी के उपसरपंच श्री जीत राम, प्रभारी पशु चिकित्सालय रामानुजनगर, डाॅ. कृष्ण कुमार कुशवाहा प्रभारी प्राचार्य, वेट.पाॅली. सूरजपुर डाॅ. ओम प्रकाश, सहायक प्राध्यापक, डाॅ. दीपक कुमार कश्यप, अंशकालीन शिक्षक डाॅ. मयंक सिंह एवं डाॅ. अंकित कश्यप उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के सम्मान उपरांत डाॅ. दीपक कुमार कश्यप के द्वारा 10 दिवसीय रहवासी बकरी पालन प्रशिक्षण के बारे में बताया गया जिसमें प्रशिक्षाणर्थियों को बकरी पालन के संबंध में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक अध्यापन कराया गया तथा कृषि विज्ञान केंद्र, अम्बिकापुर में प्रायोगिक अध्ययन के लिए भ्रमण कराया गया।

Read More : शादी के बंधन में बंधे एक और भारतीय क्रिकेटर, गणतंत्र दिवस के दिन लिए सात फेरे, खूबसूरत पल की देखे तस्वीरे 

Goat Farming Training Program : श्री जीतराम के द्वारा अपने उद्बोधन में हितग्राहियों को बकरी पालन प्रशिक्षण के उपरांत कार्य को पूरी निष्ठा तथा जमीनी स्तर से करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा किसी व्यवसाय में सफलता हेतु क्षेत्रीय भाषा एवं लोगों से आपसी संबंध को बनाये रखने का महत्व बताया गया। कार्यक्रम के अंत में डा. ओम प्रकाश ने अपने उद्बोधन में 10 दिवसीय प्रशिक्षण में गतिविधियों, बकरी पालन का तकनीकी जानकारी के साथ-साथ समय प्रबंधन, सामाजिक संबंध एवं व्यवहार का व्यवसाय में महत्व को बताते हुये प्रशिक्षण थर्राया को भविष्य में उद्यमी बनने हेतु प्रोत्साहित किये।

Read More :फरवरी में भारत आएंगे चीते, 5 साल में इतने चीते लाने की केंद्र सरकार की नई योजना 

Goat Farming Training Program : कार्यक्रम के अंत में डा. दीपक कुमार कश्यप के द्वारा अपने उद्बोधन में दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डा.एन.पी. दक्षिणकर, निदेशक विस्तार, डा. संजय शाक्य निदेशक विस्तार, समन्वयक, मुख्य अन्वेषक, एल.बी.आई. डा. सुभाष कुमार वर्मा को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि, स्टाफ तथा प्रशिक्षणार्थियों को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन डा. दीपक कुमार कश्यप, सहायक प्राध्यापक के द्वारा किया गया।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This