|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। गोवा नाइटक्लब अग्निकांड मामले में आरोपी लूथरा ब्रदर्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। कॉर्पोरेट रिकॉर्ड्स की पड़ताल में सामने आया है कि दिल्ली के रेस्टोरेंट कारोबारी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा से 42 कंपनियां जुड़ी हुई हैं। 6 दिसंबर को गोवा के नाइटक्लब में लगी भीषण आग के बाद से ये दोनों भाई जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।
42 कंपनियों की जानकारी ने बढ़ाई जांच एजेंसियों की चिंता
कॉर्पोरेट दस्तावेजों में सामने आई इन कंपनियों की बारीकियां अब जांच का नया विषय बन गई हैं। इनमें से कई कंपनियों के नाम, संरचना, फाइनेंशियल पैटर्न और इनके संचालन के तरीके संदिग्ध बताए जा रहे हैं। कई कंपनियों की गतिविधियों और उनकी वैधता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
Korba News : करतली ईस्ट परियोजना का विरोध तेज, 5 गांवों के ग्रामीण एकजुट
ग्लोबल उपस्थिति के दावे पर भी उठे सवाल
लूथरा ब्रदर्स खुद को ग्लोबल बिजनेस ऑपरेटर बताते रहे हैं, लेकिन रिकॉर्ड्स सामने आने के बाद अब उनके इस दावे पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि दर्जनों कंपनियों का एक-दूसरे से जुड़े होना कॉर्पोरेट गवर्नेंस और वित्तीय पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाता है।
गोवा अग्निकांड से जुड़ा मामला
6 दिसंबर को गोवा के लोकप्रिय नाइटक्लब में आग लगने के बाद कई लोग घायल हुए थे और मामले में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की बात सामने आई थी। जांच में यह भी सामने आया कि नाइटक्लब की जिम्मेदारी लूथरा ब्रदर्स की थी और घटना के समय सुरक्षा उपाय नाकाफी थे।
जांच एजेंसियों की बढ़ी सक्रियता
42 कंपनियों के नेटवर्क के सामने आते ही प्रवर्तन निदेशालय, स्थानीय पुलिस और टैक्स विभाग सहित विभिन्न एजेंसियां अब इसकी गहराई से जांच करने में जुट गई हैं।
अधिकारियों का कहना है कि—
-
कंपनियों के फंड सोर्स
-
मनी सर्कुलेशन
-
टैक्स अनुपालन
-
विदेशी निवेश
इन सभी पहलुओं का विस्तार से विश्लेषण किया जाएगा।
कई और खुलासों की संभावना
जांच अधिकारी मान रहे हैं कि लूथरा ब्रदर्स की कंपनियों का यह नेटवर्क और भी बड़े वित्तीय घोटाले या नियम उल्लंघन की ओर इशारा कर सकता है। आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।