पत्थर खदान में हुई हैवी ब्लास्टिंग के कारण छात्रा की हुई मृत्यु

Must Read

पत्थर खदान में हुई हैवी ब्लास्टिंग के कारण छात्रा की हुई मृत्यु

जशपुर जिले के कुनकुनी से लगे मयाली में पत्थर खदान में हैवी ब्लास्टिंग की चपेट में आने से छात्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गई पत्थर खदान से उड़ कर आया पत्थर किशोरी के सिर पर जा लगा जिसके कारण किशोरी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जशपुर कलेक्टर ने इस मामले में संबंधितो FIR दर्ज करने का आदेश दिए हैं। इस मामले में सीएम बघेल ने भी गंभीरता से कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार कुनकुनी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली में पार्क के पास स्थित पत्थर खदान में बुधवार की शाम हैवी ब्लास्टिंग की गई ब्लास्टिंग के कारण एक पत्थर मयाली पार्क में घूमने आई किशोरी के सिर पर जा लगा सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण छात्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मयाली धार्मिक स्थल भी है, यहां स्कूल भी है फिर भी चार पत्थर खदानों की स्वीकृति दे दी गई जिसका विरोध लोगों के द्वारा कई बार किया जा चुका है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This