Monday, October 20, 2025

gevra mine: भारी बारिश से कोल माइंस में फंसी भारी मशीनें, नुकसान की आशंका

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

gevra mine कोरबा, 7 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जारी भारी बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ औद्योगिक गतिविधियों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। एसईसीएल की एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदानों में शामिल गेवरा परियोजना में भारी जलभराव के चलते खनन कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। खदान के अंदर कई भारी वाहन, मोटर पंप और मशीनें पानी और मलबे में फंस गई हैं।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर हमले का मामला तूल पकड़ रहा है, लोकसभा सचिवालय ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी

खनन कार्य पर ब्रेक

सोमवार दोपहर से हो रही लगातार बारिश के कारण गेवरा खदान में सुरक्षा और तकनीकी कारणों से खनन रोकना पड़ा। खदान के भीतर भरे पानी ने कामकाज को असंभव बना दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल निकासी और मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है, लेकिन मौसम की स्थिति फिलहाल अनुकूल नहीं है।

घटना की जवाबदेही अभी तक तय नहीं, कब जागेगा प्रशासन सब स्टेशन हादसा पर कार्यवाही नहीं जनता में आक्रोश… 

सड़कों की हालत खराब, यातायात प्रभावित

बारिश का असर केवल खदान तक सीमित नहीं रहा। कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग, समेत शहर के कई इलाकों में भी सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। जलभराव और गड्ढों के कारण वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

  • एक ऑटो गहरे गड्ढे में फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया।

  • एक बाइक सवार दंपति फिसल कर गिर गए, जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं।

Latest News

Bus Accident: कदौरा मिशन स्कूल के पास बस पलटी, 24 यात्री अस्पताल में भर्ती

Bus Accident बलरामपुर, 19 अक्टूबर 2025: जिले के दौरा पुलिस चौकी क्षेत्र में आज सुबह एक यात्रियों से भरी...

More Articles Like This