Sunday, February 16, 2025

सैर-सपाटे के लिए तैयार हो जाइए राजधानी की सड़कों पर दौड़ेगी 65 सीटर डबल डेकर बस CM योगी दिखाएंगे हरी झंडी

Must Read

लखनऊ. लखनऊवासियों का डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी सिटी बस से सफर करने का सपना पूरा होने जा रहा है. 65 सीटर डबल डेकर बस को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदिरागांधी प्रतिष्ठान से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

डबल डेकर ईवी बस के ट्रायल रन के पहले दिन के दौरान स्कूली बच्चों को सफर करने का मौका दिया जाएगा. यह बस गोमतीनगर के लखनऊ दर्शन, अम्बेडकर पार्क होते हुए 1090 के बाद जनेश्वर मिश्र पार्क होते हुए वापस इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लौटेगी. बीते शुक्रवार को नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से बस का रूट और किराया तय कर दिया गया है. आम जनता को 10 नवंबर से डबल डेकर बस से सफर करने का मौका मिलेगा.

नगरीय परिवहन निदेशालय के अनुसार लखनऊ के सभी रुट पर डबल डेकर बसे फर्राटा भरने को तैयार है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही इलेक्ट्रॉनिक बसे चलाने का निर्देश दिया था. जिसका अनुपालन भी नगरीय परिवहन निदेशालय द्वारा किया गया था. अब ईवी डबल डेकर बसों की सौगात मिलने पर लखनऊवासियों में उत्साह है.

नवाबों के शहर लखनऊ में बहुत से रूट सकरे और पतले हैं. जबकि, लगभग सभी प्रमुख मार्गों जैसे दुबग्गा, कामता, आईटी चौराहा, अमीनाबाद, आलमबाग, आशियाना और पत्रकारपुरम गोमतीनगर में बैनर और प्लेक्स सड़को के बीच ही बंधे हुए हैं. ऐसे में डबल डेकर के संचालन में इन जगहों से गुजरने में परेशानी आनी लाजमी है.

Latest News

महाकुंभ जा रहे 18 लोगों की भगदड़ से मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें...

More Articles Like This