Getting your Trinity Audio player ready...
|
अगर आपके पास मारुति सुजुकी की कोई पुरानी कार है और आप नई Grand Vitara SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए है। मारुति सुजुकी ने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त अपग्रेड स्कीम की घोषणा की है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि आपके पास 5 साल पुरानी या 75,000 किलोमीटर तक चली मारुति कार है, तो आप आसान किस्तों पर नई ग्रैंड विटारा खरीद सकते हैं।
₹9,999 की ईएमआई में मिल सकती है ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) पार्थो बनर्जी ने बताया कि ग्राहक ₹9,999/माह की ईएमआई पर ग्रैंड विटारा ले सकते हैं, जो सामान्य फाइनेंस स्कीम के मुकाबले करीब 20% कम है। साथ ही, 5 साल या 75,000 किमी के बाद ग्राहक को यह विकल्प मिलेगा कि वह गाड़ी को उसकी कीमत के 50% के गारंटीड वैल्यू पर वापस कंपनी को लौटा सके।
इन शहरों में पहले शुरू होगी स्कीम
कंपनी इस स्कीम की शुरुआत सबसे पहले दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में करेगी। यदि इन शहरों में स्कीम सफल होती है, तो इसे दूसरे शहरों और अपकमिंग ई-विटारा मॉडल तक भी विस्तार दिया जाएगा।
डाउन पेमेंट बनेगी पुरानी कार
इस स्कीम के तहत जब ग्राहक ग्रैंड विटारा में अपग्रेड का विकल्प चुनते हैं, तो उनकी पुरानी कार ही डाउन पेमेंट बन जाती है। साथ ही वे एक्सचेंज बोनस के भी पात्र होंगे। ग्राहक को केवल बाकी बची राशि के लिए ही फाइनेंस कराना होगा, जिसे लगभग 5 साल की ईएमआई में चुकाया जा सकेगा।
मारुति सुजुकी ने यह भी बताया कि कंपनी ने सिर्फ 32 महीनों में ग्रैंड विटारा की 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड बना लिया है।