|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
शक्ति नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल शक्ति की छात्रा गरिमा सिदार का चयन नेशनल स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में हुआ है.
यह चयन 17 वर्षीय बालिका कराटे प्रतियोगिता में हुआ है। यह प्रतियोगिता बिलासपुर में आयोजित 25 में वे राज्य सालेय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 15 से 18 अक्टूबर को हुआ था .छात्रा गरिमा सिदार पिता सुमेंद्र सिंह का चयन राज्य स्तर में हुए कराटे में प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल लेवल में हो गया है। बता दे की गरिमा सिदार सभी विधा में हुए कराटे चैंपियनशिप ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर व राज्य स्तर सभी में प्रथम स्थान रही है। अब वह महाराष्ट्र में होने वाले नेशनल स्तर कराटे चैंपियनशिप में भाग लेगी । वह यशु गवेल के निर्देशन में कराटे सीख रही है. छात्रा के इस सफलता के लिए संस्था प्रमुख योगेश कुमार साहू, विद्यालय परिवार व छात्रा के परिजन सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है तथा आगे भी चयनित होकर देश का प्रतिनिधित्व करें ऐसी अपेक्षा रखी जा रही है.

