गरियाबंद की बेटी श्रेया यादव ने नेशनल टूर्नामेंट में किया कमाल, पंजाब को दिलाया गोल्ड

Must Read

गरियाबंद: जिले की बेटी श्रेया यादव ने एक बार फिर जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है। आगरा में आयोजित नेशनल स्कूल टूर्नामेंट में श्रेया ने पंजाब की अंडर-17 वॉलीबॉल टीम की कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। श्रेया को टूर्नामेंट में ‘बेस्ट प्लेयर’ का अवार्ड भी मिला। गरियाबंद के एंजेल्स एंग्लो स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद श्रेया ने चंडीगढ़ की डीसीसी डिफेंस एकेडमी में दाखिला लिया, जहां वह पढ़ाई के साथ-साथ सेवा की ट्रेनिंग भी ले रही हैं।

अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 बालिका नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में श्रेया देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए काठमांडू जाएंगी। अपनी सफलता का श्रेय श्रेया ने अपने प्रथम कोच सूरज महाडिक को दिया है। श्रेया की इस उपलब्धि से गरियाबंद जिले में खुशी की लहर है।

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This