Monday, October 20, 2025

Gariaband : गरियाबंद में मिली अज्ञात लाश, इलाके में हड़कंप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद नगर में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब रावणभाठा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने एक निर्माणाधीन दुकान में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। लाश मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

रजस् से निजात मिल पाएगी कुसमुंडा के क्षेत्र वासियों को

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे जब कुछ लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे, तो उन्होंने निर्माणाधीन दुकान के अंदर एक व्यक्ति को मृत अवस्था में देखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया शव पर किसी भी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला हत्या का है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

पुलिस टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके। फिलहाल, पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखवा दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This