Getting your Trinity Audio player ready...
|
वाराणसी, 2 अगस्त 2025। देश के विभिन्न हिस्सों, खासकर मध्यप्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है। वाराणसी में गंगा नदी उफान पर है और चेतावनी स्तर को पार कर चुकी है। फिलहाल गंगा का जलस्तर 70.87 मीटर तक पहुंच गया है, जो चेतावनी स्तर (70.262 मीटर) से ऊपर है और शाम तक इसके 71.3 मीटर तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण काशी के सभी 84 घाट जलमग्न हो चुके हैं। अस्सी घाट का पानी अब सड़कों पर फैल चुका है। दुकानों में पानी घुसने की आशंका को देखते हुए दुकानदारों ने अपना सामान हटाना शुरू कर दिया है।
छतों पर आरती और अंतिम संस्कार
दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती अब छतों पर की जा रही है, क्योंकि घाट की सभी सीढ़ियाँ पानी में डूब चुकी हैं। इसी तरह मणिकर्णिका घाट भी पूरी तरह जलमग्न हो चुका है, जिसके चलते शवों का अंतिम संस्कार अब घाट की छतों पर किया जा रहा है।
नाव संचालन पर रोक
गंगा में तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने नाव चलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। सावन का महीना होने के कारण श्रद्धालु और कांवड़िये बड़ी संख्या में गंगा स्नान के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें घाटों की सीढ़ियों पर ही स्नान करना पड़ रहा है।