एटीएम तोड़ने का ‘प्रशिक्षण’ देने वाले गिरोह का भंडाफोड़,4 युवक गिरफ्तार

Must Read

एटीएम तोड़ने का ‘प्रशिक्षण’ देने वाले गिरोह का भंडाफोड़,4 युवक गिरफ्तार

लखनऊ – छपरा के रहने वाले सुधीर मिश्रा ‘स्टार्टअप’ के नाम पर बेरोजगार युवाओं को 15 मिनट के अंदर एटीएम तोड़ने का ‘प्रशिक्षण’ देते हैं। यूपी पुलिस ने इसका पता तब चला, जब उन्होंने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक एटीएम से 39.58 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके कब्जे से 9.13 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस अब गैंग के सरगना मिश्रा की गिरफ्तारी में जुट गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एटीएम चोरी के आरोपियों का पता लगाने के लिए यूपी पुलिस ने 1,000 सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और लखनऊ के आसपास के 20 से अधिक टोलों की जांच की।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This