Saturday, January 17, 2026

Game Changer Worldwide Box Office Collection Day 1 : 51.25 करोड़ रुपए के साथ फिल्म ने की धमाकेदार ओपनिंग, बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल …

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

निर्देशक एस शंकर  की बहुप्रतीक्षित फिल्म गेम चेंजर ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी शुरुआत कर लिया है. फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में भारत में 51.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, तमिल में 2.1 करोड़ रुपए और हिंदी में 7 करोड़ रुपए की कमाई एक दिन में ही कर लिया है. इसके अलावा इसने कन्नड़ में 10

लाख रुपए और मलयालम में 3 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तेलुगु संस्करण के सुबह के शो के लिए 51.32%, दोपहर के शो के लिए 39.33% और शाम के शो के लिए 50.53% के साथ एक प्रभावशाली ऑक्यूपेंसी दर हासिल की है. हिंदी के 4DX संस्करण के दोपहर के शो में प्रभावशाली 82% ऑक्यूपेंसी थी.

गेम चेंजर  में राम चरण  एक आईएएस अधिकारी, राम नंदन और एक कार्यकर्ता, अप्पन्ना के रूप में दोहरी भूमिका निभाते हैं. कियारा आडवाणी ने उनकी प्रेमिका दीपिका का किरदार निभाया है, जबकि अंजलि ने पार्वती का किरदार निभाया है. एसजे सूर्या एक भ्रष्ट राजनेता, मोपीदेवी की भूमिका निभाते हैं,

और श्रीकांत एक उम्रदराज़ सीएम, सत्यमूर्ति की भूमिका निभाते हैं.  निर्देशक एस शंकर को गेम चेंजर से काफी आशा है. क्योंकि उनकी आखिरी रिलीज़ कमल हासन स्टारर इंडियन 2 ने अपने शुरुआती दिन में केवल 25.6 करोड़ रुपए कमाए थे. राम चरण की साल 2019 में आई फिल्म विनय विद्या राम ने कुल 63 करोड़ रुपए कमाए थे.

Latest News

Virat Kohli : अलीबाग में विराट कोहली–अनुष्का शर्मा का करोड़ों का निवेश, रियल एस्टेट में खरीदी बड़ी जमीन

Virat Kohli , मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार...

More Articles Like This