गडकरी ने खरगे और जयराम को भेजा कानूनी नोटिस, भ्रामक वीडियो फैलाने का आरोप

Must Read

Gadkari sent legal notice to Kharge and Jairam, accused of spreading misleading video

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजकर माफी मांगने के लिए कहा है।

गडकरी की तरफ से नोटिस भेजने वाले उनके वकील बालेंदु शेखर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर गडकरी के वीडियो को काट-छांटकर भ्रामक तरीके से इस्तेमाल किया है। कांग्रेस के एक्स हैंडल से गडकरी के विस्तृत साक्षात्कार में से एक खास हिस्से को परिप्रेक्ष्य और संदर्भ के बिना काटकर गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है।

नोटिस में कहा गया है कि जनता की नजरों में गडकरी के प्रति भ्रम, सनसनी और बदनामी पैदा करने के एकमात्र इरादे और गुप्त उद्देश्य से यह भयावह कृत्य किया गया है। इसके अलावा इसका मकसद भारतीय जनता पार्टी की एकजुटता में दरार पैदा करने का एक निरर्थक प्रयास भी है। दरअसल, कांग्रेस ने एक्स हैंडल से गडकरी के साक्षात्कार का एक अंश दिखाते हुए लिखा, मोदी सरकार के मंत्री मान रहे हैं कि किसानों को सही कीमत नहीं मिल रही है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This