‘गदर 2’ ने कमाई के मामले में रचा इतिहास, महज 8 दिनों में की इतने करोड़ की कमाई

Must Read

‘Gadar 2’ created history in terms of earning, earned so many crores in just 8 days

मुंबई। अनिल शर्मा निर्देशित ‘गदर 2’ तीन सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 20 करोड़ का कलेक्शन किया है। 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसका मुकाबला अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से है। लेकिन ‘गदर 2’ बाकी फिल्मों को पछाड़ कर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।

”सैक्निल्क” की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने आठवें दिन भारत में कुल 19.50 करोड़ का बिजनेस किया है। पहले हफ्ते में ”गदर 2” ने 284.63 करोड़ का कलेक्शन किया था। आठवें दिन के कलेक्शन के बाद फिल्म का कुल आंकड़ा 304.13 करोड़ पहुंच गया है। फिल्म ने पहले दिन 40.1 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने 51.7 करोड़ की कमाई की। इसके बाद चौथे दिन ”गदर 2” ने 38 करोड़ की कमाई की। 15 अगस्त को फिल्म ने सबसे ज्यादा 55.4 करोड़ का बिजनेस किया।

”गदर 2” ने छठे दिन 32.37 करोड़ और सातवें दिन 23.28 करोड़ की कमाई की। आठवें दिन इसने 19.50 करोड़ की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 304 करोड़ रुपये है। महज 8 दिनों में 300 करोड़ की कमाई फिल्म के लिए बड़ी बात है।

इस बीच क्या ”गदर 2” की सफलता के बाद ”गदर 3” आएगी? इसको लेकर फैंस सवाल पूछ रहे हैं। इस बारे में सनी देओल ने एक अहम अपडेट दिया है। एयरपोर्ट पर जब सनी से पूछा गया कि क्या फिल्म ”गदर 3” रिलीज होगी तो उन्होंने कहा, ”हां, जरूर होगी।”

ब्लॉकबस्टर फिल्म ”गदर 2” में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ”गदर 2” बाइस साल पहले रिलीज हुई ”गदर एक प्रेम कथा” का सीक्वल है। करीब दो दशक बाद आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This