Thursday, January 22, 2026

Gaay ko raajamaata : छत्तीसगढ़ में गाय को ‘राजमाता’ घोषित करने पर विचार, साय सरकार का बड़ा ऐलान

Must Read

Gaay ko raajamaata : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में गायों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर ऐतिहासिक पहल की ओर इशारा किया है। सीएम साय ने दिवाली से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा कि गाय को छत्तीसगढ़ की ‘राजमाता’ घोषित करने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

दरअसल, कई धार्मिक संगठनों और सामाजिक वर्गों की ओर से लंबे समय से यह मांग उठती रही है कि गाय को राज्य की राजमाता का दर्जा दिया जाए। हाल ही में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने राजधानी रायपुर में आयोजित रामकथा के दौरान भी यह मांग दोहराई थी।

मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में करोड़ों का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इसी बीच सीएम साय ने संकेत दिया है कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की परंपरा और आस्था को देखते हुए सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

इधर, सरकार ने गौ-सेवा आयोग नियम 2005 में संशोधन कर जिला और ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन कर दिया है। प्रदेशभर में कुल 934 अध्यक्ष और सदस्य नियुक्त किए गए हैं, जो गौशालाओं के निरीक्षण और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह पहली बार है जब राज्य बनने के बाद इतने बड़े स्तर पर गौशालाओं की निगरानी के लिए समितियों का गठन हुआ है।

    Latest News

    अविमुक्तेश्वरानंद को योगी सरकार की कड़ी चेतावनी, माघ मेले से बैन की धमकी; बोले—‘कालनेमि’ कर रहे सनातन को कमजोर करने की साजिश

    प्रयागराज। प्रयागराज में माघ मेले को लेकर अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच टकराव लगातार गहराता जा रहा है।...

    More Articles Like This