टेस्ट में कम नंबर आने से निराश दो छात्रों ने की आत्महत्या

Must Read

Frustrated with the low marks in the test, two students committed suicide

राजस्थान – पढ़ाई के प्रेशर में कोटा में 5 घंटे के अंदर ही दो स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि रविवार को दो स्टूडेंट्स ने टेस्ट सीरीज में कम नंबर आने से तंग आकर सुसाइड कर लिया, इसके बाद जिला कलेक्टर ने कोचिंग में टेस्ट लेने पर दो महीने की रोक लगा दी है।

पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को करीब 3:00 बजे लातूर (महाराष्ट्र) के रहने वाले अविष्कार संभाजी कांबले (16) ने अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट की छठी मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया। वह कोटा के तलवंडी में 3 साल से रहकर NEET की तैयारी कर रहा था। इसके बाद 7:00 बजे कुल्हाड़ी के लैंडमार्क एरिया में रहने वाला कोचिंग छात्र आदर्श (18) अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। आदर्श बिहार के रोहित शिवजी लेकर रहने वाला था जो 4 महीने पहले ही नीट की तैयारी के लिए कोटा आया हुआ था।

बताया जा रहा है कि लगातार कम नंबर आप आने के कारण ही दोनों छात्रों ने ऐसा कदम उठाया है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

Latest News

कवर्धा कांड…एडिशनल कलेक्टर जांच अधिकारी बनाए गए:साहू समाज बोला-IPS पल्लव को बर्खास्त कर FIR दर्ज करो, तीनों परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और...

More Articles Like This