Getting your Trinity Audio player ready...
|
भारतीय बाजार में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी नई कारें लॉन्च करने की तैयारियों में हैं। 1 जून 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक कई बड़े और लोकप्रिय ब्रांड्स नए मॉडल पेश करेंगे, जो तकनीक और फीचर्स के मामले में ग्राहकों को आकर्षित करेंगे। इस दौरान टाटा, एमजी मोटर्स, किआ, हुंडई, महिंद्रा, मारुति सुजुकी और विनफास्ट जैसे ब्रांड्स की नई कारें बाजार में आने वाली हैं।
टाटा की तरफ से जून की शुरुआत में Harrier EV को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 20 लाख रुपये होने की संभावना है। इस इलेक्ट्रिक SUV में ऑफ-रोडिंग क्षमता भी दी जाएगी। एमजी मोटर्स अगले छह महीनों में MG M9, MG Cyberster और MG Majestor जैसे तीन नए मॉडल लाने की योजना बना रही है, जो अलग-अलग सेगमेंट में उपलब्ध होंगे।
किआ ने मई 2025 में Carens Clavis ICE मॉडल लॉन्च किया था, और अब इसी कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को फेस्टिव सीजन के दौरान पेश करने की तैयारी है। हुंडई भी इस दौरान Venue Facelift को लॉन्च करने जा रही है, जिसका टेस्टिंग फेज हाल ही में पूरा हुआ है। महिंद्रा 15 अगस्त 2025 को नए प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई इलेक्ट्रिक SUV को बाजार में उतारने का लक्ष्य रखे हुए है।
टाटा सिएरा को भी फेस्टिव सीजन तक लॉन्च किया जाएगा, जिसमें ICE और EV दोनों वर्जन होंगे। मारुति सुजुकी भी अगस्त-सितंबर के बीच Maruti E Vitara समेत 2-3 नए मॉडल लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा, वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्ट भी सितंबर के आसपास भारत में Vinfast VF7 जैसी इलेक्ट्रिक SUV को पेश करेगी।
यह सभी नई कारें भारतीय बाजार में ग्राहकों को बेहतर विकल्प और उन्नत तकनीक उपलब्ध कराएंगी, जिससे वाहन उद्योग में प्रतिस्पर्धा और विकास को बढ़ावा मिलेगा।