7 मार्च शुक्रवार को सिनेमाघरों से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई तरह की नई फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। जिनके बारे में डिटेल्स में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन से शो और मूवीज हैं, जिनके लिए सिनेप्रेमी बेताब हैं।
नादानियां
पिता सैफ अली खान और बहन सारा अली खान के अलावा अब पटौदी खानदान का एक और शख्स फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहा है। सैफ और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म नादानियां से सिनेमा जगत में कदम रखने वाले हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें उनके साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। ये मूवी 7 मार्च शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
शादी में जरूर आना
री-रिलीज के ट्रेंड में अगली फिल्म का नाम राजकुमार राव और कृति खरबंदा की शादी में जरूर आना का शामिल हो रहा है। हाल ही में मेकर्स ने इस मूवी की री-रिलीज का एलान किया। राजकुमार राव के फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल का शानदार सफर तय करने के खास मौके पर इस मूवी को सिनेमाघरों में शुक्रवार को दोबारा से रिलीज किया जाएगा।
दुपहिया
पंचायत जैसी शानदार कॉमेडी वेब सीरीज बनाने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो अपने फैंस के लिए एक और शानदार लेटेस्ट शो लेकर आ रहा है, जिसका नाम दुपहिया है। इस सीरीज के ट्रेलर ने फैंस के दिलों को जीत लिया है। इस फ्राइडे को दुपहिया को प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
मिक्की 17
ट्यूबलाइट सागा और हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के जरिए फैंस का दिल जीतने वाले हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट पैंटिसन बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म का नाम मिक्की 17 है, जिसे इस शुक्रवार को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।
रेखाचित्रम
अगर आप मर्डर मिस्ट्री देखने के शौकीन हैं तो इस शुक्रवार को मलयालम सिनेमा की लेटेस्ट फिल्म रेखाचित्रम को देखना बिल्कुल भी न भूले हैं। थिएटर्स में ऑडियंस का मनोरंजन करने के बाद अब रेखाचित्रम को ओटीटी पर रिलीज किया जाना है, जिसे जरिए आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर कल से देख सकते हैं।
द वॉकिंग ऑफ ए नेशन
जलियावाला बाग हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी का रोमांच आपको सीरीज द वॉकिंग ऑफ ए नेशन में देखने को मिलेगा। इस सीरीज को 7 मार्च शुक्रवार से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा।