Thursday, January 22, 2026

Free tap connection: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 2865 घरों को मुफ्त पानी कनेक्शन का लाभ

Must Read

Free tap connection रायपुर, 31 अक्टूबर 2025: राजधानी रायपुर के निवासियों के लिए एक बड़ी खबर है! यदि आप भी अपने घर में 24 घंटे पानी की आपूर्ति चाहते हैं, तो आप निःशुल्क नल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (RSCL) द्वारा मोतीबाग और गंज मंडी टंकी कमांड एरिया के छूटे हुए घरों के लिए एक विशेष अभियान के तहत दिया जा रहा है।

अवैधानिक वनाधिकार पट्टों पर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही

15 नवंबर तक चलेगा मुफ्त कनेक्शन अभियान

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (RSCL) ने उन 2,865 घरों को कवर करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है, जहाँ अभी तक 24 घंटे पानी की सप्लाई वाली इस योजना का कनेक्शन नहीं पहुँच पाया है। इन छूटे हुए घरों के निवासी 15 नवंबर तक मुफ्त में नल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह योजना शहर में बेहतर जल वितरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Women’s ODI World Cup 2025 : जेमिमा रोड्रिग्ज के शतक से भारत महिला टीम फाइनल में पहुंची, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया — महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सबसे बड़ा रन चेज़ दर्ज

फिलहाल दो टाइम पानी, जल्द ही तीन टाइम की सप्लाई शुरू

यद्यपि यह योजना 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए शुरू की गई थी, लेकिन वर्तमान में मोतीबाग और गंज मंडी टंकी कमांड एरिया में दो समय (टू-टाइम) ही पानी की सप्लाई हो रही है। इस संबंध में, जोन-4 कमिश्नरी के अध्यक्ष मुरली शर्मा ने जानकारी दी है कि जल्द ही मोतीबाग टंकी से तीन टाइम पानी सप्लाई पर काम शुरू किया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को और सुविधा मिल सके।

इन 14 वार्डों के लोग कर सकते हैं आवेदन (कमांड एरिया)

फ्री नल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले लोगों को इन दो कमांड एरिया के अंतर्गत आना होगा। इन क्षेत्रों के 14 वार्डों में वर्तमान में पानी की सप्लाई की जा रही है:

1. गंज कमांड एरिया (Ganj Command Area):

  • रमण मंदिर वार्ड
  • इंदिरा गांधी वार्ड
  • हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड
  • तात्यापारा वार्ड
  • शहीद चूडामणि नायक वार्ड
  • स्वामी आत्मानंद वार्ड

2. मोतीबाग कमांड एरिया (Motibagh Command Area):

  • महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड
  • ब्राह्मण पारा वार्ड
  • स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड
  • मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड
  • सिविल लाइन वार्ड
  • शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड
  • विपिन बिहारी सूर वार्ड
  • महामाया मंदिर वार्ड

    Latest News

    CG NEWS : आर. कृष्णा दास बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सलाहकार

    CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने श्री आर. कृष्णा दास को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त...

    More Articles Like This