निःशुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श का हुआ आयोजन

Must Read

Free heart disease check-up and consultation organized

सूरजपुर। कलेक्टर इफ्फत आरा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में हृदय रोग जांच एवं परामर्श ओपीडी सेवाओं का आयोजन जिला चिकित्सालय सूरजपुर में रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद परवेज द्वारा सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक किया गया तथा इनके द्वारा 40 मरीजों का हृदय से संबंधित रोगों का जांच एवं परामर्श दिया गया। जिनमें से 34 मरीजों का ई.सी.जी. तथा 10 मरीजों को आगे की ईलाज के लिये सलाह दी गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह स्वयं उपस्थित होकर कैंप में आये समस्त मरीजों का हाल-चाल जाना एवं हृदय रोग से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की निःशुल्क कैंपों का भी आयोजन किया जाता रहेगा ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। कैंप का सफल संचालन डॉ. दीपक जायसवाल, जिला नोडल अधिकारी एनसीडी कार्यक्रम तथा जिला अस्पताल के अन्य सहयोगी स्टॉफ के द्वारा किया गया।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This