कमलपुर में लाइफ लाइन एक्सप्रेस के तहत किया जा रहा निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार

Must Read

कमलपुर में लाइफ लाइन एक्सप्रेस के तहत किया जा रहा निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार

नेत्र ओपीडी पंजीयन 2672 हुआ एवं मोतियाबिंद 563 मरीजों का किया गया सफल ऑपरेशन

मोतियाबिंद ऑपरेशन पश्चात दो दिन विश्राम के बाद बस एवं एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया सकुशल घर

कान की जांच ओपीडी 4 मार्च से 8 मार्च एवं ऑपरेशन 5 मार्च से 09 मार्च तक किए जायेंगे

सूरजपुर- कमलपुर रेलवे स्टेशन में लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार एवं सर्जरी शिविर में 2672 ओपीडी के पश्चात नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा मोतियाबिंद से ग्रसित नेत्र 563 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया किया गया एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के दो दिन विश्राम के पश्चात बस एवं एंबुलेंस के माध्यम से सकुशल घर पहुंचाया गया। 610 से अधिक को चश्मे का वितरण किया गया एवं निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया है। कान की जांच एवं सर्जरी 04 मार्च से 08 मार्च एव ऑपरेशन 05 मार्च से 09 मार्च तक किए जाएंगे।

इसी तरह तिथिवार मुड़े हुये पैर का परीक्षण एवं सर्जरी (14 साल से नीचे) 10 मार्च से 12 मार्च एवं ऑपरेशन 11 मार्च से 13 मार्च तक, कटे फटे होंठ की जांच एवं सर्जरी 10 मार्च से 12 मार्च एवं ऑपरेशन 11 मार्च से 13 मार्च तक, दांत की जांच एवं उपचार 12 मार्च से 17 मार्च तक किया जाएग एवं स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण 25 फरवरी से 02 मार्च तक किया जाएगा।

लाईफ लाईन एक्सप्रेस में सुविधा लेने हेतु ओपीडी पंजीयन की सुविधा पार्वती नर्सिंग कॉलेज मदनपुर, सिलफिली में की गई है। सर्जरी योग्य मरीजों एवं उनके परिजनों के ठहरने खाने एवं परिवहन की व्यवस्था जिला प्रशासन एवं लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रबंधन के द्वारा किया गया है। लाईफ लाईन एक्सप्रेस पंजीयन एवं ऑपरेशन की जानकारी हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं जैसे उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एवं सूरजपुर शहरी क्षेत्रवासीगण आयुष चिकित्सा अस्पताल सूरजपुर में ले सकते है। लाईफ लाईन एक्सप्रेस में होने वाली स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार से संबंधित जानकारी अपने विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, शहरी क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से भी समन्वय कर प्राप्त कर सकते है।

मरीजों एवं परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए सूरजपुर के पीआरए ग्रुप के मारवाड़ी युवा मंच ने ओपीडी सेंटर में सुबह से शाम तक निःशुल्क चाय, बिस्किट एवं पानी के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाया है। इसके साथ ही धनलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह मदनपुर विकासखंड सूरजपुर द्वारा, लाइफ लाइन एक्सप्रेस पार्वती कॉलेज में ओपीडी पेसेंट के लिए नॉमिनल दर पर भोजन, दाल और नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। सहायता केंद्र एवं पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाइन नम्बर 9820303974 है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This