नि:शुल्क स्वास्थ्य महाजांच शिविर का सफल आयोजन सम्पन्न

Must Read

Free health check-up camp successfully organized

रायपुर। जैन समाज रायपुर द्वारा विमल नाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट के द्वारा श्रीजसराज  बरडिया की स्मृति व सौजन्य में एक भव्य निशुल्क स्वास्थय महा जांच शिविर का MONK MEDIA CG के डायरेक्टर अरिहन्त जैन ,कोठारी’ के नेतृत्व एवं जैन समाज के भारतीय जैन संगठना सीमान्धर महिला मंडल , भैरव भक्त मण्डल,के सभी वरिष्ठ महिलाओं के पुरुषों के अथक सहयोग व मगादर्शन से रायपुर के भव्य श्री हरिसूरि श्री आराधना भवन भैरव सोसाइटी में आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ के अनेकों वरिष्ठ व प्रसिद्ध अनुभवी चिकित्सक डा शालीन तिवारी,डा अदिति चौबे,डा अंकित शर्मा, डॉ शंभू नाथ बनर्जी डॉ सिद्धार्थ तुरकर, डॉक्टर हर्ष जैन,डा जिग्नेश कुमार जैन, डॉक्टर स्नेहा जैन, डा,गजानन येलमे, डा ,जयेश शर्मा, अजय शर्मा, डॉ यात्रा कावड़िया जैन, डा, केदारनाथ देवांगन, डॉ प्रमोद भीमसरिया , डा जितेंद्र सरफ, डॉक्टर अंशुल शर्मा डॉ. प्रिया सराफ ,डॉक्टर संस्कृति अग्रवाल, डॉ सुनीता शुक्ला के द्वारा अनेक प्रकार की जटिल बीमारीयों संबधी जाँच,, व पैथोलोजी चेकिग तथा 2 डेन्टल चेयर युक्त दन्त एक्सप्रेस की उपलब्घता २ही एवं दांतो सबंधी परामर्श का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी प्रमुख गणमान्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही तथा पंजीयन उम्मीद से बेहतर लगभग 750 से भी अधिक की सख्यां में दर्ज की गई।

दिनभर चले इस शिविर का अनेक महिलाओं, बच्चो, पुरुषों ने इसका लाभ लिया जिसकी सर्वत्र भूरी-भूरी प्रशंसा भी हुई।अरिहन्त जैन ने अपने कार्य को बेहद समाजिक पून्य व सेवाभावी बताते हुवे समाज सहित सभी सक्रिय सहभागी लोगों के अतिरिक्त उन चिकित्सको के प्रति आभार वक्त किया जिनके बगैर समय दिये ऐसा सफल आयोजन सभव नही था। आयोजको ने भी अल्प समय में अपनी भागीदारी जिम्मेदारी पूर्वक निभाई जिसका समाज से बहुमान भी किया एवं सभी लोगों को स्मृति चिन्ह भी प्रदत्त करते प्रायोजको को विशेष आभार व्यक्त किया।

शिविर को सफल बनाने हेतू मन्दिरट्रष्टी श्री राजेश सिंघी व  भरत सोनीग्रा, निखिल डागा सहित अनेक सक्रिय कार्यकर्ताओ की भूमिका सर्वत्र सराहनीय रही।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This