Sunday, October 19, 2025

Free Dental Camp: कामठी के उपजिला अस्पताल ने रचा सेवा का नया इतिहास, सफल रहा मेडिकल कैंप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Free Dental Camp कामठी (जिला नागपुर): कामठी के उपजिला अस्पताल परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय नि:शुल्क दंतरोग निदान, उपचार एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस विशेष शिविर का उद्घाटन महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री तथा नागपुर-अमरावती जिलों के पालकमंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुळे के करकमलों द्वारा हुआ।

मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने किया कामठी उपजिला अस्पताल में नि:शुल्क दंतरोग व स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला शल्य चिकित्सक डॉ. एन.बी. राठोड़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार गहलोत, गट विकास अधिकारी श्री बालासाहेब यावले, आशा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सौरभ अग्रवाल, तथा अन्य चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Nanki Ram Kanwar : अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन: पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर हाउस अरेस्ट, CM हाउस के सामने धरने से रोका गया

विभिन्न रोगों की जांच व जनजागरण

शिविर के दौरान नागरिकों की दंतरोग, नेत्ररोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मानसिक रोग, कैंसर (मुख, स्तन एवं गर्भाशय मुख), थैलेसीमिया, सिकलसेल, एनीमिया, हीमोफिलिया, तंबाकूजन्य रोग, तथा स्वच्छता से संबंधित जांचें की गईं। साथ ही, “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” एवं “नमो नेत्र संजीवनी स्वास्थ्य अभियान” के अंतर्गत विशेष जागरूकता सत्रों का भी आयोजन हुआ।

Latest News

Dhanteras 2025 : उत्सव के बीच खरीदी का तांता, सोना-चांदी और कारों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Dhanteras 2025 :  धनतेरस पर देशभर में खरीदी का नया रिकॉर्ड बना। इस साल लगभग 1 लाख करोड़ रुपये...

More Articles Like This