बीसी की रकम सवा गुना से ज्यादा लौटाने के नाम पर 1.60 लाख की धोखाधड़ी

Must Read

Fraud of Rs 1.60 lakh in the name of returning more than 1.25 times the amount of BC

रायपुर । बीसी खिलाने के नाम पर करीब 1.60 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुरानी बस्ती पुलिस ने जेएमएफसी, रायपुर समीर कुजूर के परिवाद आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ धारा 34,420 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि यह मामला 2016 से 2019 के बीच का है। प्रीति राव गावण्डे, उसके पति हलधर राव गावडे, शांति राव गावण्डे, पति स्व. लखेश्वर राव गावण्डे, रूपेश राव गावण्डे सभी अवधपुरी, भाठागांव रायपुर निवासी हैं, जो बीसी खिलाते थे। आरोपिया प्रीति द्वारा बीसी की रकम सवा गुणा से ज्यादा मिलने का प्रलोभन देकर प्रार्थिया अनीता नायक शा. पूर्व मा. शाला रायपुरा, रायपुर में उच्च श्रेणी शिक्षिका है को जोड़ा। प्रार्थिया वर्ष जुलाई 2012 से 31 दिसंबर 2015 तक हर माह 2000 रुपए जमा कराती थी।

प्रार्थिया अनीता ने पुरानी बस्ती थाने में लिखाई गई रिपोर्ट में बताया कि बीसी में उसके अलावा नारायणी दीवान, इन्द्राणी पाण्डेय, मृदुला शर्मा, सरोज वर्मा, गीता ठाकुर सभी शिक्षिका चंग शासकीय स्कूल, रायपुर तथा जगदीश वर्मा, शिक्षक, शासकीय स्कूल काठाडीह रायपुर भी हर माह 2000 रुपए जमा कराते थे। भरोसा दिलाने दो लोगों का नाम लक्की ड्रॉ- प्रार्थिया ने बताया कि जुलाई 2012 में उक्त स्कीम में रकम लगाने वाले सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को लक्की ड्रॉ हेतु अपने भाठागांव रायपुर स्थित घर में बुलाया।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This