फेसबुक पर विज्ञापन देख सेकेंड हेंड गाड़ी खरीदने के नाम पर 2 लाख से ज्यादा की ठगी

Must Read

Cheating of more than 2 lakhs in the name of buying a second hand vehicle after watching an advertisement on Facebook

रायपुर। फेसबुक पर विज्ञापन देख सेकेंड हेंड गाड़ी खरीदने के नाम पर आरंग के एक शख्स से 2 लाख 37 हजार रूपए की ठगी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया।

जानकारी के मुताबिक सतीश साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शीतलापारा आरंग में रहता है। जो 24 अपे्रल को अपने मोबाइल में फेसबुक सर्च कर रहा था। इसी दौरान उसके फेसबुक में सेकेंण्ड हेंड बोलेरो वाहन का विज्ञापन आया था। जिसे देख सतीश ने दिए गए नम्बर 7083162429 पर फोन कर जानकारी ली। आरोपी ने गाड़ी सेकेंण्ड हेंड होना बताया। जिसकी कीमत 2 लाख 80 हजार रखा था। जिसे बेचने के लिए एडवांस में पैसा जमा करने की मांग करने लगा।

जिस पर सतीश ने उसके बताए गए खाता में तीन किस्त में 2 लाख 37 हजार जमा कर दिया। गाड़ी की डिल्वरी के लिए फोन करने पर उसका नम्बर बंद आने लगा। जिस पर ठगी का शक होने पर सतीश ने आरंग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 का अपराध दर्ज किया। वहीं प्रार्थी के बताए गए नम्बर और खाता नम्बर के आधार को ट्रेस कर पतासाजी की जा रही है।

Latest News

*बरिडीह नहर में महिला की लाश मिली, पुलिस जुटी जांच में*

कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिडीह के नहर में एक अज्ञात महिला की लाश तैरती हुई मिलने से इलाके...

More Articles Like This