लोन के पैसे को जमा करने के नाम पर ठगी.. आरोपी बैंक एजेंट गिरफ्तार

Must Read

Fraud in the name of depositing loan money.. Accused bank agent arrested

बिलासपुर। लोन के पैसे को जमा करने के नाम पर ग्रामीण महिलाओं से ठगी करने वाले आरोपी बैंक एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी एजेंट को जेल भेज दिया गया है।

कोटा पुलिस ने बताया कि भारत फाइनेंस कोटा के पीड़ित हीरालाल साहू बीते 4 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ब्रांच के कर्मचारी रूपेश चंद्रा (23) मरवाही के ग्राम टिक्की निवासी बैंक के 14 क्लाइंट के करीब 2 लाख 60 हजार 723 रुपए लोन व फाइनेंस की रकम को धोखाधड़ी कर लेकर भाग गया है। ग्रामीण महिलाओं से पैसे लेकर बैंक में जमा नहीं किया है। इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी। आरोपी एजेंट फरार चल रहा था।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रूपेश उर्फ पंकज चंद्रा लोरमी बस स्टैंड के आसपास है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर घेराबंदी कर आरोपी रूपेश को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी रुपेश ने बताया कि भारत फाइनेंस व अशिक्षित महिलाओं के अंगूठा लगवा कर लोन के पैसे को लेकर भाग गया। उस पैसे को अपने घर निर्माण में खर्च कर दिया है।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This