Tuesday, April 29, 2025

लोहे की सरिया और लकड़ी के डंडे से मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Must Read

सक्ति। थाना बाराद्वार क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। वार्ड क्रमांक 20 रायपुरा भांठापारा निवासी चैत राम डहरिया पर लोहे की सरिया और लकड़ी के डंडे से हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 15 अप्रैल 2025 को चैत राम अपने खेत की रखवाली कर लौट रहा था, तभी गांव के पास पीपल के पेड़ के पास सुमित सतनामी, अमित सतनामी, गोपाल सतनामी और प्रदीप रात्रे ने उसका मोबाइल छीना और मना करने पर गाली-गलौज करते हुए लाठी, सरिया और हाथ मुक्कों से मारपीट की।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर बाराद्वार थाना पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। फरार आरोपियों की सूचना मिलने पर 28 अप्रैल को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Latest News

CG Accident : पेड़ से टकराई बाइक, मौके पर तीन युवकों की मौत

बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तीन युवक भीषण...

More Articles Like This