Sunday, July 20, 2025

नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का शिलान्यास, सीएफएसएल के अस्थायी परिसर का हुआ उद्घाटन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) के नए परिसर का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के अस्थायी परिसर का विधिवत उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, विश्वविद्यालयों के डीन, विभागाध्यक्ष (एचओडी), हाईकोर्ट के अधिवक्ता और एसआई भर्ती के कई अभ्यर्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में एनएफएसयू की स्थापना से कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और आपराधिक मामलों की जांच वैज्ञानिक पद्धति से और अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे।

Latest News

ट्रंप का नया दावा: भारत-पाक संघर्ष में गिरे थे 5 जेट, नहीं बताया किस देश के

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को लेकर विवादास्पद बयान...

More Articles Like This