Monday, October 27, 2025

Punjab : के पूर्व DGP पर बेटे की हत्या का मामला दर्ज, मंत्री रहीं मां पर भी FIR

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

पंचकूला।’ पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी व पंजाब की पूर्व मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना पर हरियाणा के पंचकूला में बेटे की हत्या की FIR दर्ज हुई है। मुस्तफा-रजिया के साथ उनकी बेटी और बहू को भी आरोपी बनाया गया है।

मुस्तफा के बेटे अकील (35) की 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में मौत हुई थी। तब परिवार ने कहा था कि दवाओं के ओवरडोज से मौत हुई। लेकिन, अकील की मौत के बाद उसका 27 अगस्त का पुराना वीडियो सामने आ गया।

इसमें अकील ने कहा था कि मुझे पूर्व DGP पिता के अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का पता चल गया। वह पत्नी मेरी थी, लेकिन शादी जैसे डैड से की हो। इसके बाद से परिवार के लोग उसकी हत्या की साजिश कर रहे हैं।

इसी काे आधार बनाकर अकील की पहचान वाले शमशुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी थी। जिसमें वीडियो का हवाला देते हुए मामले की जांच की मांग की गई थी।

अकील का एक बेटा और एक बेटी है। अकील पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। पंचकूला की DCP सृष्टि गुप्ता ने कहा कि ACP रैंक के अधिकारी की अगुआई वाली SIT गठित की गई है। वही इस मामले की जांच करेगी।

Latest News

Election Commission: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, देशभर में SIR को लेकर तैयारी पूरी

Election Commission नई दिल्ली | 26 अक्टूबर 2025| चुनाव आयोग सोमवार शाम 4:15 बजे विशेष इंटेंसिव रिवीजन (Special Intensive...

More Articles Like This