Sunday, October 19, 2025

पूर्व विधायक जांजगीर-चांपा श्रीयुत मोतीलाल देवांगन दुर्गा पंडाल पहुंचे, समिति के सदस्यों से भेंट मुलाकात के बाद आरती में शामिल ।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जांजगीर-चांपा । शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर रामबांधा हर्चनलाल युवा दुर्गोत्सव समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में पूर्व विधायक जांजगीर-चांपा मोतीलाल देवांगन अपने साथियों के साथ पहुंचें । उन्होंने महाआरती में भाग लिया और दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों से संवाद किया ।

दुर्गा पूजा पंडाल की विशेषताएं

समिति से जुड़े हुए शशिभूषण सोनी ने बताया कि भगवान शिव-पार्वती की अद्भुत मूर्तियां इस पंडाल में बैठाई गई हैं । इन मूर्तियों में अद्भुत सामंजस्य, समन्वय और उत्कृष्ट सद्भाव की झलक पंडाल में आकर श्रद्धालु-जनों को देखने को मिलेगी । शिवलिंग, हनुमानजी और भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियां भी शोभायमान हैं । शिवलिंग ब्रह्मांड एवं निराकार ब्रह्म का प्रतीक होने के कारण जन-जन के लिए पूज्यनीय हैं ।

मोतीलाल देवांगन का सम्मान ।

समिति के सदस्यों ने मोतीलाल देवांगन का हार्दिक स्वागत-सत्कार किया और उन्हें भगवती दुपट्टा तथा श्रीफल भेंट किया । इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार थवाईत अपनी अर्द्धांगिनी श्रीमति थवाईत के साथ पहुंचे।मोतीलाल देवांगन और संतोष थवाईत ने सबके लिए सुख-समृद्धि की कामना की और शारदीय नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

आशीर्वाद और शुभकामनाएं

पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने जगतनंदिनी आदि शक्ति मां दुर्गा का दर्शन-पूजन कर आचार्य पंडित ललित कुमार दुबे जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करें और सबके जीवन को खुशहाल और निरोगी बनाएं रखे ।

Latest News

Maoist Rehabilitation :संगठन की कमर टूटी, स्थानीय हिंसा पर असर

जगदलपुर, 19 अक्टूबर (वेदांत समाचार): माओवादी आंदोलन के इतिहास में यह सप्ताह निर्णायक साबित हुआ है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में...

More Articles Like This